अमेठी: पुलिस की कार्यशैली से नाराज सपा विधायक गौरीगंज कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। पुलिस की कार्यशैली से नाराज गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार की देर शाम गौरीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। विधायक का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों द्वारा अनुचित तरीके से कार्य किया जा रहा है। जब इसको लेकर सपा के लोगों ने तहरीर दी तो मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। भाजपा प्रत्याशी के पति पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र गौरीगंज के भटगवा निवासी मोहम्मद शमीम ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज को तहरीर देकर बताया कि वह खाली समय में सपा विधायक राकेश सिंह के भाई उमेश सिंह की गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे वह किसी काम से उमेश सिंह की गाड़ी लेकर गौरीगंज आए थे तो ब्लॉक गेट के सामने चाय पीने लगे। इसी दौरान वहां पहुंचे नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

वहीं किटियावा निवासी बांके बिहारी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की सुबह राजगढ़ के पास चाय पीने लगे तभी भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति ने उनका अपहरण कर मुसाफिरखाना रोड पर बारीपुर मोड़ के पास ले जाकर छोड़ा। रास्ते में असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। देर शाम तक दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।

उन्होंने पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी के लिए काम कर रही है। वहीं सपा विधायक के धरने पर बैठने पर गौरीगंज सहित जामो और मुंशीगंज थाने की पुलिस भी बुला ली गई। सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने भी विधायक से बात कर धरने पर बैठने का की वजह जानने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के बाद आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने तक धरना जारी रखने की बात कही। इस संबंध में सीओ ने बताया कि जिले में चुनाव को लेकर धारा 144 लागू है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस आवश्यक कदम उठा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक विधायक का धरना जारी रहा।

वहीं नगर पालिका परिषद गौरीगंज से भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी के पति दीपक सिंह ने बताया कि हार से बौखलाए सपा विधायक झूठी कहानी गढ़ कर धरने पर बैठे हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप मनगढ़ंत और झूठे हैं। यह विधायक की हताशा का परिचायक है। सपा प्रत्याशी की हार को देखते हुए विधायक ने सारा नाटक किया है।

यह भी पढ़ें:-विधायक जवाहर यादव हत्याकांड: करवरिया बंधुओं को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

संबंधित समाचार