Tanakpur News: पांच माह बाद मिला लापता महिला का कंकाल, बीते वर्ष दिसंबर माह में गायब हुई थी महिला
टनकपुर, अमृत विचार। करीब पांच माह पहले जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा के श्रीपुर बिछुआ से अपने मायके टनकपुर से लगे गांव बिचई आई महिला का कंकाल बूम रेंज में खुरपाताल के पास नाले में मिला है।
महिला का कपड़े से भरा बैग और सोने के आभूषण, नगदी और महत्वपूर्ण कागजात भी कंकाल शव के पास सुरक्षित मिले हैं। माना जा रहा है महिला को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया होगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मंगलवार को वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान जंगल में कंकाल दिखाई दिया। जिसकी सूचना टनकपुर कोतवाली में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचे। एसएसआइ बीएस बिष्ट ने बताया कि खटीमा के श्रीपुर बिछुआ निवासी लक्ष्मी देवी (55) पत्नी स्व. रूपेंद्र चन्द दिसंबर माह में अपने मायके बिचई में एक शादी समारोह के लिए आई थी।
शादी समारोह के बाद वह टनकपुर से 16 दिसंबर को अपने घर श्रीपुर बिछुआ के लिए रवाना हुई थी। जिसे पीलीभीत चुंगी के पास देखा गया था। जिसके बाद वह लापता हो गई। स्वजनों ने जंगलों में भी उसकी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चला।
महिला के भाई ललित चन्द ने 16 दिसंबर को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी काफी खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं लगा। मंगलवार को बूम रेंज के डिप्टी रेंजर पुष्कर दत्त भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जंगल में गश्त पर गई तो उन्हें खुर्पाताल के समीप एक नाले के पास कंकाल और सामान दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
एसएसआइ बीएस बिष्ट ने बताया कि कंकाल श्रीपुर बिछु़आ निवासी महिला का था जो बिचई से घर जाते वक्त लापता हो गई थी। इसकी पुष्टि कंकाल के बास पड़े बैग से मिले आधार कार्ड से हुई।
बताया कि कंकाल के पास गले में पहनी सोने की माला, लाकेट, कान के झुमके, कुछ नगदी और महत्वपूर्ण कागजात आदि सुरक्षित थे। बताया कि कंकाल को महिला के स्वजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर द्वारा उसे निवाला बनाया जाना प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: एक लाख प्रतिबंधित दवा बेचने वाला सप्लायर गिरफ्तार
