प्रयागराज : स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण, 13 मई को होगी मतगणना

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के बाद 13 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। धूमनगंज मुंडेरा मंडी में बने स्ट्रांग रूम का एक बार फिर से जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। 

4 मई को निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मुंडेरा मंडी परिसर में बनाये गए स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी संजय खत्री ने 13 मई को होने वाली मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। वहां रखी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के मुताबिक मंडी परिसर में मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी को तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम के आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मतगणना 13 मई को मुंडेरा मंडी परिसर में ही होगी। ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मुंडेरा मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: शादी के दिन दूल्हे ने की दुल्हन की हत्या, ब्यूटी पार्लर के बहाने बुलाकर कुकरैल जंगल ले जाकर घोटा गला

संबंधित समाचार