UP Bye-election : स्वार में 44.95 प्रतिशत मतदान, सूने रहे बूथ
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ पोलिंग, अफवाहों पर दौड़ते रहे अधिकारी, सपा प्रत्याशी ने की मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने की शिकायत
रामपुर,अमृत विचार। स्वार उपचुनाव में 44.95 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों के बूथों पर बहुत कम संख्या में मतदाता पहुंचे और पूरे दिन बूथ सूने पड़े रहे। मतदान शांति पूर्वक तरीके से हुआ। अधिकारी सतर्क रहे और अफवाहों पर दौड़ते रहे। सपा प्रत्याशी ने मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने की शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की गई। सपा जिलाध्यक्ष ने वोट नहीं डालने देने की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। एक मतदान केंद्र पर प्रेक्षक ने मतदाताओं को वोट डालने से रोकन पर पुलिसकर्मी पर खूब फटकार लगाई।
स्वार उपचुनाव में सुबह से ही मतदान की रफ्तार सुस्त रही, शाम छह बजे तक 44.95 प्रतिशत मतदान हुआ। 119 मतदान केंद्रों के 330 बूथों में कुछ बूथ ऐसे भी रहे जहां इक्का-दुक्का मतदाता मतदान करने पहुंचे। नरपतनगर के मतदान केंद्र पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर के बाद कुछ मतदाता ही मतदान करने के लिए पहुंचे। हालांकि, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान द्वारा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला से शिकायत की गई कि मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा एक बूथ पर प्रेक्षक से मतदाताओं द्वारा शिकायत की गई कि पुलिसकर्मी द्वारा वोट डालने से रोका जा रहा है। प्रेक्षक ने मतदाताओं के सामने ही पुलिसकर्मी को काफी फटकार लगाई।
सपा के पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में शिकायत की है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लांबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काजी में सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है। डरा-धमकाकर उन्हें मतदान केंद्र से भगा दे रही है। जिसके कारण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार का बहिष्कार करने की सूचना पर अधिकारी दौड़े और ग्रामीणों को समझाकर मतदान कराया। पूरे दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्रों पर जायजा लेते रहे।
उपचुनाव में किसी भी शिकायत को अनदेखा नहीं किया गया। जो भी शिकायत मिली उसका तत्काल निराकरण किया गया। मतदाताओं की हर शिकायत को दूर कराया गया। उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है और ईवीएम को डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील करा दिया है। जहां 13 मई तक पुलिस बल तैनात रहेगा। -रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी रामपुर
ये भी पढ़ें : UP Bye-election : उपचुनाव में अतर-चतर सिंह को देख चकराए मतदानकर्मी, वेशभूषा और अंदाज ने खींचा सबका ध्यान
