कानपुर : कटे फटे नोट बदलने वालों के यहां साबुत नोटों की सवा करोड़ की नगदी और 20 किलो चांदी मिली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 तीन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छाप

 30 घण्टे के करीब चली कार्रवाई, सूटकेश में मिले नोट

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में कटे फटे नोट बदलने वाले कारोबारियों के यहां आयकर (आईटी) विभाग को भारी संख्या में साबुत नोट मिले हैं। यह नगदी करीब सवा करोड़ की बताई जा रही है। तकरीबन 30 घंटे चली इस कार्रवाई के बाद टीम ने सारा कैश जब्त कर लिया। तीन कारोबारियों के यहां अचानक पड़ी इस रेड में दूसरे कारोबारी के यहां 20 किलो चांदी मिली है, तीसरे के यहां कुछ नहीं मिला।

प्रदेश में कानपुर का नयागंज, कलक्टरगंज, शक्करपट्टी बाजार करेंसी बदलने के मामले में बड़ा गढ़ माना जाता है। देश व प्रदेश के बड़े बड़े कारोबारी यहां से सड़े-गले, कटे-फटे नोट बदल कर ले जाते हैं। आईटी सूत्रों की मानें तो कटे फ़टे नोट बदलने वाले कारोबारियों के यहां भारी कैश होने की सूचना थी। इसी आधार पर आयुक्त के निर्देश पर टीम ने कलक्टर गंज की मोती बिल्डिंग के नीचे संजय जैन, धनीराम मार्केट शक्कर पट्टी में संजय गुप्ता और मनोज गुप्ता की दुकानों व नौघडा स्थित घर पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार तीन दुकानों और दो घरों में करीब तीस घंटे तक छानबीन चली। इस दौरान एक कारोबारी के यहां दो झोले व एक अटैची में सवा करोड़ के करीब नगदी मिला। इसमें 10, 20, 50, 100, 500 के नोट थे। वहीं दूसरे कारोबारी के यहां कैश तो नहीं मिला, लेकिन 12 लाख के करीब कीमत की चांदी बरामद हुई। तीसरे कारोबारी के यहां, आईटी टीम को कुछ नहीं मिलने की सूचना है। मंगलवार को दोपहर से पहले शुरू हुई इस कार्रवाई को बुधवार करीब चार बजे के बाद पूरा किया और बरामद चांदी व नगदी के साथ आयकर टीम वापस हो गई।

जांच की सूचना से खलबली, गायब हो गए व्यापारी

कटे फ़टे नोट को बदलने के इस कारोबार में इतनी मात्रा में धन राशि मिलने के बाद जहां आईटी कै एंगल पर जांच कर रही है तो वहीं इस कारोबार से जुड़े व्यापारियों में खलबली मच गई है। इस कारोबार में किस तरह से व्यापार होता है, कितना कमीशन लिया जाता है और कहां कहां के कारोबारी कानपुर की इस मंडी से जुड़े हैं। आईटी इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान कई कारोबारी बाजार से दूरी बना चले थे।

यह भी पढ़ें : Nikay Chunav को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी हो गई हत्या, पांच लाख लूट के बाद कारोबारी को मारी गोली

संबंधित समाचार