मुरादाबाद: शहर में 13 घंटे तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे भारी वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मतगणना की तैयारी:- ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान, मंडी समिति रोड पर नहीं चलेंगे सामान्य वाहन

मुरादाबाद, अमृत विचार। निकाय चुनाव में मतगणना के दिन 13 घंटे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 13 मई की सुबह छह बजे से रात एक बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निकाय चुनाव में महापौर व 70 पार्षद पदों के लिए वोटों की मतगणना 13 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके दो दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। मतगणना शांति से संपन्न कराने की कवायद में 13 मई को सुबह छह बजे से देर रात एक बजे तक भारी वाहनों के महानगर में प्रवेश पर पाबंदी होगी।

 मतगणना अधिकारी, मतगणना कर्मी, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का वाहन चौधरी चरण सिंह चौक से प्रकाश नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। संबंधित क्षेत्र के निवासी एड्रेस प्रूफ दिखाकर ही आवागमन कर सकेंगे। 

मंडी समिति के पिछले गेट से किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि एक बजे तक मतगणना पूरी नहीं हुई तो यह अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मंडी परिसर में पिछले गेट के पास होगी। प्रत्याशी व एजेंटों के वाहनों की पार्किंग सूत मिल पुतली घर में होगी।

संबंधित समाचार