बहराइच: प्राइवेट अस्पताल में नवजात बेटी की हुई मौत, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

रुपये के लिए बिटिया की ले ली जान - मां 

अमृत विचार, बहराइच। शहर के डिगिहा के निकट स्थित प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार को तीन दिन के नवजात बेटी की मौत हो गई। इस पर परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मां ने कहा कि रुपये पहले न जमा करने पर बेटी की जान ले ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है धई पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।

जनपद के नानपारा निवासी मोनी पत्नी हिमांशु ने तीन दिन पूर्व बेटी को जन्म दिया था। बुधवार को बेटी की तबीयत बिगड़ी। जिस पर सभी इलाज के लिए जिला मुख्यालय आए। महिला का कहना है कि शहर के मोहल्ला डिगिहा के निकट स्थित महेश पाली क्लीनिक के कर्मियों ने बेहतर इलाज का झांसा दिया। इसके बाद तीन दिन की बेटी को भर्ती कर दिया। इलाज के लिए 10 हजार रुपए जमा करवा लिया। गुरुवार को पुनः 10 हजार की मांग की तो कुछ समय रुकने की बात कही। इस पर डॉक्टर ने बिटिया के नाक में ऑक्सीजन समेत अन्य उपकरण लगा दिया। वहीं कुछ देर में उसकी मौत हो गई। 

WhatsApp Image 2023-05-12 at 11.22.12

इसके बाद बेटी की मौत पर परिवार के लोगों ने शाम को हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। पुलिस जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान दर्ज किया। महिला ने रूपये के लिए बेटी की इलाज सही से न करने और मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को शांत करा दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: बड़ी परेड की एसएसपी ने ली सलामी, डायल 112 और पुलिस लाइन का लिया जायजा

संबंधित समाचार