BJP की निकाय चुनावों में जीत पर मायावती ने किया वार, Tweet कर लिखा सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग से मिली विजय
लखनऊ, अमृत विचार। निकाय चुनावों में 13 मई को आये नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बम्पर जीत मिली है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।
मायावती ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती।
गौरतलब है कि बसपा का खाता मेयर की 17 सीटों में से किसी पर भी नहीं खुला है। वहीँ नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर भी उसके करीबन 15 सीटों पर ही प्रत्याशी जीते हैं। नगर पंचायत पर में भी बीएसपी महज 44 सीट ही जीत पाई है।
1. यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023
2. साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2023
