अयोध्या: जीत तो छोड़िए... जमानत ही नहीं बचा पाएं ‘आप’ प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

4016 वोट पाकर छठवें पायदान पर रहे महापौर प्रत्याशी कुलभूषण साहू

अयोध्या/अमृत विचार। दिल्ली और पंजाब मॉडल के सहारे अयोध्या नगर निगम चुनाव फतह करने निकले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीत तो छोड़िए... अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। नगर निगम अयोध्या में महापौर सहित 25 वार्डों में पार्षद पदों पर चुनाव लड़ा रही आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक वार्ड में ही जीत का स्वाद मिला जबकि 24 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा। 

शनिवार को चुनाव परिणाम सामने आया तो नतीजे चौकाने वाले रहे। स्थिति यह रही कि महापौर सहित 23 वार्डों के प्रत्याशियों की जनता जब्त हो गई। वहीं संत रविदास नगर वार्ड से चुनाव लड़ रहे अब्दुल अहद ने 335 वोट पाकर जमानत बचा ली, इसके बाद भी वह जीत से कोसो दूर रहे। वहीं महापौर प्रत्याशी कुलभूषण साहू 4016 वोट पाकर छठवें स्थान पर रहे लेकिन वह भी जमानत नहीं बचा पाए। 
     
नगर निगम चुनाव में केवल 25 वार्डों में चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को अयोध्या की जनता ने सिरे से नकार दिया है। चुनाव में मिली हार ने शायद यह संकेत भी दिया है कि अयोध्या की जनता को आम का दिल्ली मॉडल नहीं अभी भाया नहीं है। चुनाव परिणामों को देखें तो 12 वार्डों के प्रत्याशी 100 मतों का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जबकि 7 वार्डों के प्रत्याशियों को 200 से कम मत हासिल हुए हैं। 

हालांकि 5 प्रत्याशियों ने 200 से अधिक मत पाकर प्रदर्शन अच्छा किया है लेकिन एक को छोड़कर कोई भी अपनी जमानत नहीं बचा पाया। हालांकि एक वार्ड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने 1018 मत पाकर जीत हासिल की है। अयोध्या में जनपद में आम आदमी पार्टी का यह हाल तब है कि अयोध्या के ही रहने वाले सभाजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद रहते हुए पार्टी का नेतृत्व कर चुके हैं। 

233 मतों से जीता महाराणा प्रताप वार्ड 
आम आदमी पार्टी को सिर्फ महाराणा प्रताप वार्ड में ही जीत मिली। इस वार्ड से अबरूनिशा उर्फ आबरून ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दामिंती यादव को 233 मतो से हराकर जीत दर्ज की है। महाराणा प्रताप वार्ड से इस बार कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। जिसमें सपा व भाजपा सहित सभी की जमानत जब्त हो गई।

यह भी पढ़ें:-Ayodhya: बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब यहीं मनाएं गर्मी की छुट्टियां, अयोध्या के इन महत्वपूर्ण स्थलों पर मिलेगा सुकून

संबंधित समाचार