पीलीभीत: 3494 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 1550 रहे गैरहाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस - 2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जनपद के आठ केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सख्त इंतजाम किए गए थे।  सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही और चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया।  परीक्षा शुरू होने और संपन्न होने के बाद आवागमन आदि को लेकर भी दिक्कत न आए। यातायात पुलिस के जवान व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

समस्त आठ केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी समस्त तैयारियां पहले ही कर ली गई थी। रविवार सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों की आवाजाही शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर स्टाफ ने मेटल डिटेक्टर की मदद से चेकिंग की और फिर सभी को प्रवेश दिया गया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई।

दोनों पालियों में 1550 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 3494 ने परीक्षा दी। सुबह ठीक साढ़े नौ बजे परीक्षा शुरू करा दी गई। आठों परीक्षा केंद्र ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज,  रामा इंटर कॉलेज,  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,  उपाधि महाविद्यालय, चिरौंजीलाल वीरेंद्र पाल इंटर कॉलेज आदि में सुबह से ही भीड़ जुट चुकी थी। नौ बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट खोला गया।

उसके बाद बाद अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली 9:30 से 11:30 बजे तक चली। इसमें 2522 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1753 उपस्थित रहे जबकि 769 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू हुई। जिसमें 2522 पंजीकृत थे। जिसमें 1741 अभ्यर्थी मौजूद रहे जबकि 781 अनुपस्थित रहे।  परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया। कुछ केंद्रों के बाहर की किताबों की दुकानें खुली रही।

डीएम ने भ्रमण कर परखी व्यवस्थाएं
परीक्षा को नकल विहीन कराने और किसी तरह की दिक्कत परीक्षार्थियों को न आएद।इसके लिए अफसरों ने खुद जिम्मेदारी संभाली और भ्रमण पर रहे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में राजकीय ड्रमंड इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर कालेज में डीएम पहुंचे।

परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं व कंट्रोल रूम का जायजा लिया। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व पहचान पत्र की जांच की गई। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया और उसके माध्यम से नजर रखने के निर्देश दिए। समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हर सीट पर साइकिल पंचर...हाथी-पंजे ने बचाई लाज

संबंधित समाचार