शाहजहांपुर: भाई के सामने युवती ने लगाई आग, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
भाजपा की नवनिर्वाचित पार्षद के पति पर परेशान करने का आरोप, कुएं पर पूजा-पाठ को लेकर हुआ विवाद, भाई को थाने ले जाने पर गुस्साई बहन ने उठाया आत्मघाती कदम
शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला फत्तेपुर रेती में 30 वर्षीय सरोज ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस दौरान उसका भाई वीडियो बनाता रहा। युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इधर, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हुआ तो जिसने देखा वही सिहर उठा। पीड़िता सरोज ने जिला अस्पताल में नवनिर्वाचित पार्षद प्रतीक्षा गुप्ता के पति पवन कुमार गुप्ता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला रेती निवासी उर्मिला के मकान के पास एक मंदिर बना हुआ है। उसके मकान और मंदिर के पास कई साल पुराना कुंआ है। शादी आदि की रस्म को लेकर लोग कुएं पर पूजा करने के लिए आते हैं। उर्मिला और उसका परिवार कुएं पर पूजा पाठ करने का विरोध करता है। रविवार की सुबह नौ बजे नव निर्वाचित पार्षद प्रतीक्षा अपने पति और परिजनों के साथ पूजन कर रहीं थीं।
उर्मिला घर से बाहर निकलकर आई और घर के पास बने कुएं पर पूजा पाठ करने का विरोध किया। इस दोनों पक्षों में कहासुनी लगी। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। तभी पुलिस पहुंच गई और नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद प्रतिक्षा गुप्ता ने पूजा करने से रोकने की बात बताई। इस पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आइ।
इधर उर्मिला की बेटी 30 वर्षीय सरोज यादव पुत्री सुंदर लाल यादव को खबर मिली कि उसके माता-पिता को पुलिस थाने पर ले गई है। थाने ले जाने की बात सुनकर गुस्से में आकर सरोज ने अपने ऊपर शीशी से पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। माचिस की तीली जलाते ही वह आग का गोला बन गई और आनन फानन घर के भीतर भागी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने स्थित घर के सीसीटीवी में कैद हो गया।
बाद में यह सोसल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे जिसने भी इसे देखा, वही सिहर उठा। उधर, परिवार वाले आग से झुलसी सरोज को जिला अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और झुलसी युवती व उसके माता-पिता जानकारी करने के बाद बयान लिए।
आग लगाने की खबर से थाने में अफरातफरी: जिस समय 112 की पुलिस द्वारा लाए गए दोनों पक्षों से थाने में पूछतांछ की जा रही थी, तभी पीड़िता के पिता सुंदरलाल को मोबाइल कर बताया गया कि सरोज ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली और उसे लोग जिला अस्पताल लेकर गए हैं। यह खबर सुनकर थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस की गाड़ियां उसके घर और जिला अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ीं।
इस घटना की सूचना थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस अधिकारियों को दी। इधर सरोज के माता-पिता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और पूछने लगे कि मेरी बेटी कहां है, क्या हाल-चाल है। बेटी को देखकर फफक-फफक कर रो पड़ीं।
बेटी को बहुत गुस्सा आता : पीड़िता की मां उर्मिला ने बताया कि उसकी बेटी सरोज की शादी नहीं हुई है। उसकी बेटी को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और बीमार रहती है। उसके दरवाजे पर कुआं बना है।
लोग आकर पूजा पाठ करते हैं। वह कई माह से कुएं पर पूजा करने का विरोध कर रही थी और लोगों से कहती थी कि मंदिर में जाकर पूजा करो, लेकिन लोग नहीं मानते थे और जबरन कुएं पर आकर पूजा करते थे। उसकी बेटी ने देखा कि पुलिस मां-बाप को थाने ले जा रही है। इसी गुस्से में आकर उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली है।
पार्षद पति बोला, किसी को प्रताड़ित नहीं करता: पार्षद पति पवन कुमार गुप्ता का कहना है कि उनके घर के सामने ही सुंदरलाल का घर है, लेकिन वे लोग उनसे झगड़े पर आमादा रहते हैं। चुनाव में सुंदरलाल का परिवार सपा को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन चुनाव जीता तो पत्नी के साथ उनके घर लड्डू लेकर गया।
तब सभी लोग हंसी खुशी मिले थे। सुबह प्राचीन कुएं की पूजा के दौरान उन्हीं लोगों ने विवाद खड़ा किया। मोहल्ले में कोई नहीं कह सकता कि किसी को प्रताड़ित करता हूं। यह सिर्फ हमें फंसाने के लिए साजिश रची गई है।
मोहल्ला रेती में महिला के घर के पास बने कुएं पर पूजा पाठ को लेकर विवाद चल रहा था। नवनिर्वाचित पार्षद अपने परिजनों के साथ कुएं पर पूजा करने गईं थीं तो विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्षों को थाने पर बातचीत के लिए लाया गया था। झुलसी युवती के मजिस्ट्रेटी बयान हो गए हैं। हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पूरे मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- वीएस वीरकुमार सिंह, सीओ-सिटी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अलग अलग सड़क हादसों में किशोर समेत दो की मौत
