लखनऊ: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से ठेकेदार ने की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
लखनऊ/अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार थाने में एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने ठेकेदार व उसके साथी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सैन्य अधिकारी का आरोप है कि ठेकेदार ने उससे 42 हजार रुपये हड़प लिए हैं। रुपये मांगने पर ठेकेदार साथी संग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा।
विजय नगर खरगापुर निवासी सुरेंद्र सिंह रिटायर्ड सैन्य अधिकारी है। वह साईं इन्क्लेव में सपरिवार रहते हैं। उन्होनें बताया कि फ्लैट में एलुमिनियम और लकड़ी की खिड़की लगाने का ठेका महेश दुबे को दिया था। इस एवज में महेश ने उसने 42 हजार रुपये एडवांस लिए थे। बावजूद इसके ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया और न ही रुपये वापस किए। रुपये वापस मांगने पर ठेकेदार साथी अनुपम यादव के संग मिलकर सैन्य अधिकारी को फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसके बाद सैन्य अधिकारी ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। फिर पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी डॉ.हृदेश से मदद की गुहार लगाई। जिनके आदेश पर पुलिस ने ठेकेदार और उसके साथी पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सगे मामा ने 10 साल की भांजी से किया डिजिटल रेप, न्याय को भटकती रही तलाकशुदा मां
