एक ऐसा गांव... जहां आजादी के बाद पहली बार पहुंची प्रशासनिक टीम, लोग खुश, समस्याओं के नाम पर आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड का एक ऐसा गांव, जहां आजादी के बाद पहली बार गांव में प्रशासनिक अमला पहुंचा है। प्रशासनिक अमला पहुंचने के बाद ग्रामीण काफी खुश नजर आये। गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से दिल खोलकर बातें कहीं और अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखीं। 

आपको बता दें कि ताड़ीखेत के फयाटनौला गांव में पहली बार पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने कई समस्याओं को सामने रखा जिसमें सबसे पहले ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों का घेराव कर गुलदार के आतंक से छुटकारा पाने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पेयजल व सड़क समस्याओं से निजात पाने की मांग की।

शिविर में पहुंचे भैरव दत्त असनोड़ा ने पीने के पानी की समस्या को उठाया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि जल संग्रहण को ब्लाक की ओर से धन आवंटन किया गया लेकिन अभी तक पानी की टंकी नहीं बन पाय़ी है। जिसपर संयुक्त मजिस्ट्रेट की ओर से पूछे जाने पर  सचिव ने जल्द पानी की टंकी बनाने की बात कही। 

यह भी पढ़ें- Pithoragarh News : चुनौती बना चौहरे हत्याकांड का आरोपी संतोष, ड्रोन और डॉग स्वाक्ड से खोज रहीं 60 सदस्यीय टीम