इक्वाडोर में राष्ट्रपति Guillermo Lasso के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

क्विटो। गबन के आरोपों का सामना कर रहे इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो के खिलाफ महाभियोग पर मंगलवार को सुनवाई होगी। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वर्जीलियो सैक्विसेला ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे विधायी नियमों के अनुरूप लासो के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सुनवाई शुरू होगी।

 उल्लेखनीय है कि लासो के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने को लेकर प्रस्ताव को नेशनल असेंबली ने गत सप्ताह मंजूरी प्रदान की थी।  लासो (67) पूर्व बैंकर हैं और विपक्षी दलों का आरोप है कि उन्होंने हाइड्रोकार्बन भेजने हेतु जहाजों के किराये के लिए सरकारी तेल टैंकर बेड़े फ्लोटा पेट्रोलेरा इक्वाटोरियाना और निजी स्वामित्व वाली कंपनी अमेजनास टैंकर के बीच हस्ताक्षरित अनुबंध के माध्यम से धन का गबन किया है। 

यह अनुबंध 2018 में हस्ताक्षरित किए गए थे तथा 2020 में इसे नवीनीकृत किया गया था। इसके बाद सालों मई 2021 में इक्वाडोर के राष्ट्रपति बने थे। लासो के विरोधियों का कहना है कि उन्होंने ( लासो) यह जानते हुए कारोबार को जारी करने की अनुमति दी कि इससे सरकार को हानि हो रही है। 

महाभियोग पर सुनवाई के बाद नेशनल असेंबली का एक पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां कानूनविद मतदान करेंगे और लासो को पद से हटाए जाने की संभावना को सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि लासो मई 2024 में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। इक्वाडोर के 44 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति को महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:- सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का ब्रिटेन में किया स्वागत, युद्धग्रस्त यूरोपीय राष्ट्र के प्रति किया समर्थन

संबंधित समाचार