लखनऊ: आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वालो को आशियाना पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में आशियाना पुलिस ने सोमवार को आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले 03 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना आशियाना के उप निरीक्षक संदीप कुमार मिश्रा और विपिन कुमार, कांस्टेबल अभिषेक पटेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकत्ता नाईट राइडर्स के दौरान सट्टेबाजी में हारजीत की बाजी लगाकर 44 हजार रुपये का धनोपार्जन करने वाले गिरोह को मल्टी एक्टिविटी के सामने पार्क से गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने बताया कि थाना आशियाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले मो0 सहबाज, आबाद अहमद और मो0 हुमायू को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से 44 हजार रुपये नगद, दस मोबाइल, दो रजिस्टर कॉपी और दो पेन बरामद किया गया। इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने शुरू की अमृत भारत स्टेशन योजना, नई सुविधाओं के साथ शहर के मुख्य स्थान के रूप में किया जाएगा विकसित
 

संबंधित समाचार