Nainital News : मौसम ने फिर बदली करवट, जमकर हुई बारिश व ओलावृष्टि
नैनीताल, अमृत विचार। बीते एक सप्ताह से सरोवर नगरी का मौसम एकदम साफ हो चुका था। दिन भर गुनगुनी धूप के बाद रात को हल्की ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन सोमवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली और शाम होते-होते बादलों की तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुई। जिससे बाजार में घूम रहे लोगों सहित देश के अलग-अलग राज्यों से आये सैलानियों को फजीहत उठानी पड़ी, हालांकि इस दौरान सैलानियों ने बारिश व ओलावृष्टि का आनंद भी लिया।
बता दें कि शहरों में बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं। वहीं अब शहरों में स्कूलों में गर्मियों के अवकाश घोषित होने वाले हैं जिसके बाद जून अंत तक नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
यह भी पढ़ें- Nainital News : सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज
