पीलीभीत: तीन साल पुराने मुकदमे में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा का न्यायालय में सरेंडर, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

छह अन्य सह अभियुक्तों को भी मिल गई जमानत

पीलीभीत, अमृत विचार। तीन साल पहले बिलसंडा थाने में दर्ज हुए एक मामले में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा समेत सात लोगों ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता की अदालत में आत्मसमर्पण किया। सुनवाई के बाद सभी की जमानत याचिका मंजूर की गई।

अभियोजन कथानक के अनुसार बिलसंडा थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष विरजाराम की आरे से धारा 147,148,149,332, 336,353,283,441,188,269,270,271 आईपीसी और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा समेत आठ नामजद और 60 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।

आरोप था एक व्यक्ति की मौत के बाद जमा भीड़ को उकसा कर अभियुक्तों जाम लगवाया। कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन करने समेत कई अन्य आरोप थे। विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी।  इस मामले में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा समेत सात अभियुक्तों ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता की अदालत में सरेंडर कर जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद न्यायालय में सभी की जमानत याचिका स्वीकार की।

यह भी पढ़ें- बरेली: लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

संबंधित समाचार