'अमृत विचार' लकी ड्रा के प्रथम पुरस्कार विजेता नवल किशोर को सौंपा गया एयरकंडीशनर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। स्कूटर्स इंडिया में ए ग्रेड टेक्नीशियन रहे नवल किशोर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तेजी से अपनी जगह बना रहे हिन्दी अखबार 'अमृत विचार' ने लकी ड्रा के प्रथम पुरस्कार के रूप में एयरकंडीशनर सौंपा। नवल किशोर अपनी बेटी रेनू प्रजापति और मित्र राकेश सिंह के साथ 'अमृत विचार' कार्यालय आये थे। उन्हें व्यावसायिक शिक्षा के एडीशनल डायरेक्टर मानपाल सिंह ने एयरकंडीशनर सौंपा। 

इस मौके पर 'अमृत विचार' के महाप्रबंधक प्रसार त्रिनाथ शुक्ल, संपादकीय प्रभारी अनिल त्रिगुणायत एवं ब्यूरो प्रभारी अजय दयाल भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 4 मई को 'अमृत विचार' के प्रधान संपादक शंभू दयाल वाजपेयी की मौजूदगी में महानिदेशक होमगार्ड बीके मौर्या ने इनामी योजना उत्सव धमाका का लकी ड्रा निकाला गया था। इसमें लखनऊ के नवल किशोर प्रजापति का प्रथम पुरस्कार के रूप में एयरकंडीशनर निकला था।

पुरस्कार लेने आये नवल किशोर प्रजापति ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले 'अमृत विचार' पढ़ना शुरू किया था। उनके घर आने वाले आसपास के कई लोगों ने भी यही अखबार पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अखबार की छपाई और समाचार दोनों ही बहुत अच्छे हैं। इसी वजह से इस अखबार से जुड़े तो इसे ही पढ़ने लगे। 

उल्लेखनीय है कि 'अमृत विचार' ने 26 सितम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक पाठकों के लिए इनामी योजना चलाई थी। इस दौरान 125 कूपन प्रकाशित हुए। इनमें से सिर्फ 65 कूपन इकट्ठा कर जमा करने थे। बड़ी संख्या में पाठकों ने अपनी प्रविष्टियां भेजीं। इनमें लखनऊ के नवल किशोर के हिस्से में एयरकंडीशनर आया। वह सोमवार को अपना पुरस्कार लेने अमृत विचार के लखनऊ कार्यालय पहुंचे और अपना पुरस्कार प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: मतगणना परिसर में जबरन प्रवेश, हंगामे में 40 भाजपाई नामजद

संबंधित समाचार