हापुड़ में सिरफिरे युवक ने युवती के सिर में मारी गोली, खुद गले में फंदा डाल किया Suicide 

हापुड़ में सिरफिरे युवक ने युवती के सिर में मारी गोली, खुद गले में फंदा डाल किया Suicide 

हापुड़, अमृत विचार। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी तगासराय में एक सिरफिरे युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं सिरफिरा युवक मृतका के पड़ोस वाले घर में घुस गया और अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला फूलगढ़ी तगासराय निवासी विजय प्रजापति की पुत्री नीतू का विवाह पांच दिन बाद 21 मई को होना है। कल 17 मई को लगन सगाई का कार्यक्रम था। परिवार के सदस्य शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। मंगलवार को एक सिरफिरा नीतू के घर में घुस गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

6 (17)

गोली चलते ही मौके पर मची अफरा-तफरी
सिरफिरे द्वारा नीतू के गोली मारने से मौके पर मौजूद परिजन में अफरा तफरी मच गई। गोली की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपी सिरफिरा पड़ोस के घर में घुस गया।

सिरफिरे ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बताया गया कि सिरफिरा मृतका के पड़ोस के घर में घुस गया और वहां फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव फंदे पर लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
इस वारदात की सूचना मिलने पर आनन फानन में हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

दस्तोई के सोनू के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और फंदे से मृतक के शव को उतारा गया। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। जिस पर पता चला कि मृतक ग्राम दस्तोई निवासी सोनू प्रजापति है। सोनू मदर डेयरी में नौकरी करता है। मृतक के परिजन को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।

चिकित्सक ने नीतू को किया मृत घोषित
घायल अवस्था में नीतू को परिजन व अन्य लोग नगर के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी में लगी है।

ये भी पढ़ें - वाराणसी: ग्रामीणों ने वीडीए और पुलिस टीम पर किया पथराव, जानें मामला 

ताजा समाचार

Banda: माफिया मुख्तार की मौत की होगी न्यायिक व मजिस्ट्रेटी जांच; बेटे उमर ने जेल प्रशासन पर लगाया यह आरोप...
लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम
गोंडा: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसपी ने किया रूट मार्च, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर है पुलिस की नजर
गोंडा: छापेमारी में पकड़ा गया 18 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को सौंपी जांच
Farrukhabad: कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव के साथी को मिली फांसी; कोर्ट ने लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना
बदायूं: शौच को गई किशोरी का अपहरण, कार में किया दुष्कर्म... तीन लोगों पर FIR