‘नागिन 5’ की शूटिंग पर मोहित सहगल ने की बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेता मोहित सहगल ने लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन’ के बहु प्रतीक्षित पांचवे सीजन के साथ टीवी पर अपनी वापसी की है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भी काम पर वापस लौटना क्यों जरूरी है, इस पर बात करते हुए मोहित ने बताया, “शो जारी रहना चाहिए। कोरोना वायरस के खत्म होने तक कोई इंतजार नहीं …

मुंबई। अभिनेता मोहित सहगल ने लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन’ के बहु प्रतीक्षित पांचवे सीजन के साथ टीवी पर अपनी वापसी की है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भी काम पर वापस लौटना क्यों जरूरी है, इस पर बात करते हुए मोहित ने बताया, “शो जारी रहना चाहिए। कोरोना वायरस के खत्म होने तक कोई इंतजार नहीं कर सकता है। काम को वापस से शुरू करना और आगे बढ़ना जरूरी है।”

उन्होंने आगे यह भी कहा, “इसके साथ ही काम के दौरान स्वास्थ्य को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सेट पर उचित सावधानियां बरती जा रही हैं। हम कलाकार यह सुनिश्चित करते हैं कि हम इधर-उधर चीजों को न छुएं। सभी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है। कलाकारों का मेकअप करने के दौरान स्टाफ मास्क और शील्ड पहनते हैं, तो हम सभी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।”

‘नागिन 5’ में हिना खान, सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा भी हैं। इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है।

संबंधित समाचार