प्रयागराज : अतीक की पत्नी शाईस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के साथ शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। यह सभी आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस इनकी तलास कर रही है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी को हुई उमेश पाल हत्याकांड को लगभग 78 दिन बीत चुके हैं लेकिन शाइस्‍ता परवीन, गुड्डू मुस्‍लिम को अभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस पर सवालिया निशान यह उठ रहा है कि आखिर इन दोनों के साथ अन्य शूटर गिरफ्तार क्यों नहीं हो सके हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्‍लिम और शाइस्‍ता भूमिगत हो चुके हैं।

गुड्डू मुस्लिम पर आरोप है कि उसने 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में बमबाजी की थी। जिसमें उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। इस मामले में शाइस्ता परवीन भी आरोपी बनाई गई है।
इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। उमेश पाल की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम, शाईस्ता परवीन और साबिर कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे हैं। यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा है।

जानिए क्या है लुक आउट नोटिस

किसी अपराधी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद वह विदेश की यात्रा नहीं कर सकता है। इसके जारी होने के बाद उसके देश छोड़ने पर पाबंदी लागू हो जाती है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसे- एयरपोर्ट, समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों पर जांच के दौरान शख्स को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया जाता है। लुक आउट नोटिस तब जारी होता है किसी मामले में जब कोई आरोपी संदिग्ध होने के साथ जांच में शामिल होने से बँच रहा हो।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की गला रेतकर हत्या

संबंधित समाचार