प्रयागराज : काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की गला रेतकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास में रहने वाले एक लैब टेक्नीशियन की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। बन्द कमरे में खून से सनी लाश घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गया। सूचना पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लैब टेक्नीशियन बबलीराम जाटव (56) पुत्र पतिराज निवासी ग्राम सुरेरी थाना सुमेरी जिला जौनपुर का रहने वाला था। वह काल्विन अस्पताल प्रयागराज में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। लेब टेक्नीशियन की पत्नी का सात साल पहले देहांत हो गया था। तीन बच्चे हैं, वह फूलपुर के ब्लॉक कॉलोनी में अकेले रहते थे। 15 मई को ड्यूटी करने के उपरांत वह अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में आए थे। पहले उनकी फूलपुर में पोस्टिंग थी। इसलिए उनको वहीं सरकारी आवास मिला था। वह अपने आवास पर आराम करने लगे। 16 मई को सुबह चौकीदार उनके कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा। जब कोई जवाब नहीं मिला तो चौकीदार को आशंका हुई। चौकीदार ने पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने देखा कि बबली राम की चाकू से वार कर हत्या की गई है। सूचना कोतवाली फूलपुर को दी गयी। मौके पर पुलिस और डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसीपी, एसएचओ फूलपुर मौके पर पहुंच गए। दरवाजा खोला गया तो अंदर बबली राम की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। बबली राम जाटव की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। परिजनों को सूचित कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

फूलपुर पुलिस का कहना है कि कमरे के अंदर हाथापाई हुई है। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बबली राम के परिजनों से भी बातचीत की गई है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं। हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : हनुमानगढ़ी में दर्शन से पहले रामपथ पर जूझे श्रद्धालु

संबंधित समाचार