लखनऊ: स्पीकर सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को दिलाई शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी व रिंकी सिंह कोल ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी और मिर्जापुर की छानबेे विधानसभा सीट से रिंकी सिंह (कोल) को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में  विधान सभा सदस्यता की शपथ दिलायी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री आषीश सिहं पटेल, रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना, अपना दल (एस) के रामनिवास वर्मा और विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी और रिंकी सिंह (कोल) को संविधान और विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की और बधाई देते हुए कहा कि विधान सभा में एक जागरूक और सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 334 युवाओं को स्मृति ईरानी ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- नए राष्ट्र का निर्माण करेंगे युवा

संबंधित समाचार