बरेली: अशरफ के गुर्गों का फायरिंग करते एक और वीडियो और वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात में जेल जा चुके अशरफ के गुर्गे समेत कई आरोपियों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सभी गुर्गे जन्मदिन पार्टी मनाते समय हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बहेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने पांच नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनके सीयूजी नंबर पर मीडिया सेल से एक वीडियो प्राप्त हुई। जिसमे माफिया अशरफ के गुर्गे मुंशी नगर निवासी फुरकान नवी खां, जगतपुर गौटिया निवासी रहिम मलिक, कुतुबखाना निवासी जुराब खां, मंडनपुर गांव निवासी शाहिब हुसैन, कामरान समेत कई अन्य दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में सभी बहेड़ी स्थित नैनीताल ढाबा के अंदर किसी का जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान आरोपियों ने तलवार से केक काटते समय डीजे पर बज रहे गाने पर कई राउंड फायरिंग की। हालांकि यह वीडियो चार साल पुराना बताया जा रहा है।

फुरकान जा चुका है जेल
उमेशपाल की हत्या की साजिश रचने के लिए जिला जेल बरेली में माफिया अशरफ से हत्याकांड में शामिल शूटरों के साथ फुरकान ने भी अशरफ से अवैध मुलाकात की थी। जिसके खिलाफ बिथरी चैनपुर में भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फुरकान अशरफ के साले सद्दाम का बेहद करीबी है।

ये भी पढे़ं- बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की टीम अशोका फोम फैक्ट्री का करेगी दौरा

 

संबंधित समाचार