Masik Shivratri 2023: आज है मासिक शिवरात्रि, ऐसे करें महादेव को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त
Masik Shivratri 2023: सनातन धर्म में भगवान शिव के असंख्य भक्त हैं। जो उनको प्रसन्न करने के लिए ना सिर्फ सोमवार बल्कि प्रदोष और मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखते हैं। मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मास शिवरात्रि व्रत किया जाता है। इस बार मासिक शिवरात्रि व्रत आज यानी 17 मई 2023 को है। इस दिन भगवान शंकर की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है।
सनातन धर्म में हर साल 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। एक महाशिवरात्रि है जो वर्ष में एक बार मनाई जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत रखता है और विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करता है उसकी हर मुश्किल आसान हो जाती है, मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है और उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। तो आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।
शुभ मुहूर्त
इस बार मासिक शिवरात्रि 17 मई 2023 रात 10 बजकर 28 मिनट से अगले दिन यानी 18 मई रात 9 बजकर 43 मिनट तक रहेगी।
पूजा विधि
- इस दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर लें।
- स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें।
- हो सके तो इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, इस रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
- इसके बाद पूजा स्थल पर शिवजी, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय सहित नंदी की स्थापना करें।
- फिर सभी को पंचामृत से स्नान कराएं।
- बेलपत्र, फल, फूल, धूप और दीप, नैवेद्व और इत्र भगवान को चढ़ाएं।
- इसके बाद शिव पुराण, शिव चालीसा, शिवाष्टक, शिव मंत्र और शिव आरती करें।
मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व
मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत बेहद ही शुभ शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं साथ ही उसे मोक्ष, मुक्ति की प्राप्ति होती है।साथ ही कहा जाता है कि इस दिन शिव मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का पूरे दिन जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।
ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री के दिन महिलाएं भूलकर ना करें ये काम, जानें मुहूर्त और विधि
