आजमगढ़ : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
आजमगढ़, अमृत विचार। बुधवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र में फरिहां-मुहम्मदपुर मार्ग पर मोहिद्दीनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अकबरपुर निवासी देवराज (60), अवधेश कुमार (43) और महेश (30) एक ही बाइक से ताजपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय बुधवार सुबह मोहिद्दीनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में अवधेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -भदोही में 28 साल की विवाहिता से 60 वर्षीय व्यक्ति का हुआ Love Affair , थाने में रचायी शादी
