बरेली: शिक्षकों को बच्चों को सिखाने के लिए आधुनिक तरीके बताए

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। केशलता इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई कार्यशाला में दिल्ली से आए शिक्षाविद् सुमित भारद्वाज ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों को बच्चों को सिखाने के लिए आधुनिक तरीके बताए । बताया कि आसपास उपलब्ध वस्तुओं को किस प्रकार से शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के लिए उपयोगी तथा आसान बना सकते हैं । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल- खेल में एक दूसरे को प्रतिस्पर्धा की बजाय मदद करते हुए सिखाना है।

प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने कार्यशाला में दी गई जानकारियों को आगामी पाठ्य सहगामी क्रियाओं में शामिल करने के लिए शिक्षकों से कहा। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका डाॅ. लता अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों को सर्वाधिक जोर गणित विषय को सरल बनाकर सूत्रों और पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे कि बच्चे विषय में रुचि लें न कि उसको रटें। हारपर कॉलिंग ग्रुप के युवराज उपाध्याय, शिवानी, शिवांगी, नगमा, नीलम, रुचि, सबीना, मुस्कान, सुमित शर्मा, वरुण बत्रा, कृष्ण मुरारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा कराने की तैयारी हुई तेज

 

 

संबंधित समाचार