गोंडा : बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों ने महिला की पिटाई कर घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा ।‌ कोतवाली देहात के फिरोजपुर गांव की रहने वाली एक महिला को बेटी पैदा होने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी मां और भाई के सामने ही जमकर पीटा और उसे घर से निकाल दिया। अपनी बहन को बचाने के लिए भाई उसकी सास और ननदों के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई।‌ बेटी होने पर मारपीट की जानकारी पीडिता ने पति को दी तो उसने मोबाइल बंद कर लिया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह कोतवाली गयी तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अब पीड़िता की मां ने वन स्टॉप सेंटर को पत्र लिखा है और मदद की गुहार लगायी है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर इमामबाड़ा की रहने वाली ताहिरा के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी तराना की शादी एक साल पहले देहात कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर खोरहंसा के रहने वाले नफीस के बेटे वहीद के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही वहीद और उसके परिवार के लोग तराना को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई तो लगा कि मामला सुलझ जायेगा। ताहिरा का कहना है कि प्रसव के लिए 6 मई को तराना को नवीन गल्ला मंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी होने की जानकारी मिलते ही उसके ससुराल के लोग आग बबूला हो गए‌।

ताहिरा का कहना है कि 10 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर वह अपने बेटे राज बाबू को साथ लेकर तराना को उसके ससुराल छोड़ने गयी थी। आरोप है कि घर पहुंचते ही तराना की सास व तीन ननदों ने उसे बेटी होने का ताना देते हुए पीटना शुरू कर दिया।‌ जब उसने और उसके बेटे ने तराना को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मार पीट की गयी। पीडिता ने घटना की सूचना सउदी अरब में रह रहे अपने पति वहीद को दी तो उसने धमकी देते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया। ताहिरा का कहना है वह किसी तरह अपनी बेटी को लेकर देहात कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उसे अस्पताल ले जाने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया। अब ताहिरा ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर को पत्र लिखा है और मदद की गुहार लगायी है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : हैकर्स गिरोह के निशाने पर एटीएम बूथ, मशीन को हैंग कर फंसा देते हैं कार्ड

संबंधित समाचार