अयोध्या : हैकर्स गिरोह के निशाने पर एटीएम बूथ, मशीन को हैंग कर फंसा देते हैं कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । एटीम बूथ तोड़ चोरी तथा कार्ड बदल रकम निकासी अब बीते जमाने की बात होती जा रही है। ऑनलाइन और तकनीकी अपराध के दौर में सक्रिय हाईटेक गिरोह अब एटीएम कार्ड क्लोनिंग से आगे एटीएम मशीन को हैंग और बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को हैक करने लगे हैं। हैकर्स गिरोह सुनसान इलाकों में ही नहीं बल्कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्थित बैंकों के एटीएम बूथ पर वारदात को अंजाम दे रहा है।

गिरोह एटीएम बूथ की मशीन को हैंग कर उपभोक्ता के कार्ड को मशीन में फंसा देता है और बूथ के भीतर अथवा आसपास अपने गिरोह की ओर से चिपकाए गए मोबाईल नंबर पर फोन करने को मजबूर करता है तथा बूथ में लगे सीसीटीटीवी कैमरे को हैक कर उपभोक्ता का एटीएम पिन हासिल कर लेता है और फिर एटीएम कार्ड से रकम की निकासी अथवा खरीद की वारदात अंजाम देता है। इसी वर्ष शहर क्षेत्र में ऐसी ही दो वारदात पुलिस के रिकार्ड में दर्ज हुई है।

लेन-देन में बढ़ते डिजिटलीकरण और ऑनलाइन बैंकिंग तथा यूपीआई पेमेंट के प्रचलन को लेकर जहाँ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी हैं, वहीं बैंकिंग क्षेत्र में लेन-देन के सबसे सुलभ माध्यम एटीएम बूथ हैकर्स गिरोह के निशाने पर आ गए हैं। 12 फरवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी अशोक कुमार सिंह इसी तरह की वारदात के शिकार हुए थे। अशोक का कहना है कि शाम को वह अपने एसबीआई बैंक के खाते में रकम जमा करने बाईपास स्थित अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दीनदयालनगर स्थित एसबीआई एटीएम बूथ गए थे। जहां रकम जमा करने के बाद उनका कार्ड मशीन में फंस गया तो उन्होंने बूथ में चिपके एक कागज पर लिखे मोबाईल पर फोन किया। उधर से 5 सेकेण्ड तक कैंसिल और फिर 5-5 सेकेण्ड अपने पिन का एक-एक नंबर दबाने को कहा गया, लेकिन कार्ड नहीं निकला तो फोनपर इंजीनियर की ओर से कार्ड वापस देने की बात कही गई। फोन काट उन्होंने दुबारा कार्ड निकालने की कोशिश की तो उसी नंबर से फ़ोन आया और मशीन में छेडछाड न करने की हिदायत दी गई। बाद में उनके कार्ड पर कुल 57 हजार की निकासी और खरीद हो गई।

वहीं 14 मई को इसी तरह की वारदात साकेत की सहायक प्रोफ़ेसर डा अनुपमा सिंह के साथ बेनीगंज स्थित आईसीआईसीआई एटीएम बूथ पर हुई। रकम निकालने गए उनके पति के साथ भी गिरोह ने इसी तरह की प्रक्रिया कराई और कार्ड तथा एटीएम पिन हासिल कर 25 हजार रूपये खाते से पार कर दिए। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस और साइबर सेल की ओर से बार-बार चेतावनी और सुझाव जारी किया जाता है। एटीएम बूथ अथवा ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में संबंधित बैंक के अधिकृत टोल फ्री नंबर पर ही फोन करें। उन्होंने बताया कि दर्ज केस की विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - भाजपा राज में राजनीति करनी है तो जेल जाने के लिए रहिये तैयार : संजय सिंह

संबंधित समाचार