भाजपा राज में राजनीति करनी है तो जेल जाने के लिए रहिये तैयार : संजय सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद बुधवार को जनपद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ नगर निगम क्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड से विजयी हुई पार्षद अबरूनिशा से मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी कई जगहों पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। यूपी की जनता से बदलाव का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 जून से वह खुद 75 जिलों की यात्रा शुरू करेंगे, जिसके तहत वह पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भाजपा राज में राजनीति करनी हैं, तो उसे लाठी खाने, फर्जी मुकदमा लिखवाने से लेकर जेल जाने तक के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की ही सरकार बनेगी, इसके इतर कोई सरकार नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : बिना अवकाश विद्यालयों से गायब मिले 15 परिषदीय शिक्षक

संबंधित समाचार