पीलीभीत: बेटी की अस्मत लूटने के बाद परिवार पर बनाया दबाव..पिता ने दे दी जान
पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। ग्रामीण की बेटी को दबंग अगवा करके ले गया और दुष्कर्म करने के बाद दूसरे दिन उसे रास्ते में छोड़ दिया। लगातार परिवार को धमकाते रहे। फिर लड़के के जहर खाने की बात कहकर फंसाने का डर दिखाया। आहत होकर दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। गांव के बाहर शव मिलने पर गुस्साए परिजन ने हंगामा किया। किसी तरह सीओ ने शांत कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ४५ वर्षीय व्यक्ति खेती करते थे। बुधवार को उनका शव शारदा नहर के किनारे गांव के बाहर की तरफ पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों से शव लटका होने की खबर मिलने पर परिजन भी आ गए। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजन ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
उनका कहना था कि नौ मई को मृतक की एक लड़की को कुछ दबंग अगवा करके ले गए। बेटी से दुष्कर्म किया और दूसरे दिन रास्ते में छोड़ गए। उसके बाद धमकी दी गई कि अगर कही शिकायत की तो लड़की को बदनाम कर देंगे। इसे लेकर परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। सोलह मई को आरोपी पक्ष ने झूठा प्राथना पत्र थाने में फंसाने के लिए दे दिया। जिसमे लड़के के जहर खाने का आरोप लगा दिया। इसी प्रताड़ना से आहत होकर ग्रामीण के जान देने की बात कही। पुलिस की कार्यशैली पर भी बिफरे। जिस पर सीओ ने शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने तहरीर देकर गांव के ही राहुल, शेखर और रोहित को नामजद किया है। सीओ सदर प्रतीक दहिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कारवाई कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: भैंस चराने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, जिला अस्पताल किया गया रेफर
