VIDEO : इस दिन जियो सिनेमा पर होगा राधिका मदान की फिल्म 'Kacchey Limbu' का प्रीमियर, दमदार ट्रेलर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। राधिका मदान, रजत बरमेचा और आयुष मेहरा अभिनीत फिल्म कच्चे लिंबू का 19 मई को जियो सिनेमा पर डिजिटल प्रीमियर होगा। फिल्म कच्चे लिंबू का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था। पारिवारिक अपेक्षाओं के बीच अपने जुनून को आगे बढ़ाने की चुनौतियों की खोज करती हुई, तथा भाई-बहन के अटूट बंधन का जश्न मनाती हुए जीवन की कहानी फिल्म कच्चे लिंबू है। 

https://www.instagram.com/p/CsVZ2frL3tx/?hl=en

इस फिल्म में राधिका मदान अपने भाई की टीमों के खिलाफ गली क्रिकेट खेलते हुए दिखेगी। निर्देशक शुभम योगी ने बताया राधिका अपने बड़े भाई के साथ अंडरआर्म खेलकर बड़ी हुई है और वह जो भी क्रिकेट के बारे में जानती है उसे हमे दिखाने के लिए बहुत उत्साहित थी। इससे भी ज्यादा वह गेंदबाजी में नए नए आविष्कार कर अपने केरेक्टर के लिए एक पहचान देने के लिए उत्सुक थी। 

https://www.instagram.com/p/CsTf86Kt7uX/?hl=en

निर्देशक शुभम योगी ने कहा कि  हमारा शोध मुंबई के उपनगरों में अंडरआर्म टूर्नामेंट में भाग लेने से लेकर एक साथ क्रिकेट हाइलाइट्स देखने तक फैला हुआ था। और इस पूरी तैयारी में, हमने राधिका के एक्शन को एक समामेलन के रूप में कोरियोग्राफ किया जोकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह से प्रेरित था और स्वाभाविक रूप उसमे दिखा।

ये भी पढ़ें :  फिल्म Maai Pride Of Bhojpuri का गाना 'Palkan Ki Chhaanv Mein' रिलीज, भीख मांगते दिखे निरहुआ-अम्रपाली दुबे

संबंधित समाचार