एक सौ यूनिट बिजली माफ और दो सौ यूनिट हॉफ: कमलनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

धार। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक सौ यूनिट बिजली ''माफ'' और दो सौ यूनिट बिजली ''हाफ'' की जाएगी। कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : श्रद्धा वालकर की याद में निकाला गया मौन मार्च 

उन्होंने कहा कि वे पहली बार कह रहे है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने ''एक सौ रुपए में एक सौ यूनिट नहीं'', बल्कि एक सौ यूनिट बिजली माफ की जाएगी। इसके साथ ही दो सौ यूनिट बिजली हाॅफ की जाएगी। यानी कि दो सौ यूनिट बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।

 कमलनाथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही नारी सम्मान योजना की घोषणा कर चुके हैं, जिसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए जमा करने और रसोईगैस टंकी पांच सौ रुपए में मुहैया कराने का वचन दिया गया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से महिलाओं से फार्म भी भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है।

इसके पहले बदनावर पहुंचे कमलनाथ ने जनसभा और पत्रकार वार्ता में राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान, गरीब, युवा और प्रत्येक वर्ग राज्य में परेशान है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के लोग भी परेशान हैं। 

ये भी पढ़ें - तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी कोर्ट की मंजूरी बड़ी सफलता : उज्ज्वल निकम

संबंधित समाचार