आजमगढ़ : 356 विद्यालयों को नोटिस जारी, छात्रों का विवरण न दिया तो होगी कार्रवाई 

आजमगढ़ : 356 विद्यालयों को नोटिस जारी, छात्रों का विवरण न दिया तो होगी कार्रवाई 

आजमगढ़, अमृत विचार। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुचारु रूप से करने में मान्यता प्राप्त विद्यालय सहयोग नहीं कर रहे हैं। तय समय सीमा के अंदर छात्रों का विवरण यू डायस प्लस पर ऑनलाइन न करने वाले जिले के 356 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित समय में छात्रों का विवरण यू डायस प्लस पर अपलोड नहीं किया गया तो ऑनलाइन विद्यालयों की यू डायस प्लस कोड बंद करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। 

इन विद्यालयों से सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से कार्य की समीक्षा की गई तो बताया गया कि अभी तक स्टूडेंट की प्रोफाइल की फीडिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया कि 18 मई तक हर हाल में डाटा फीडिंग का कार्य करा लिया जाए। 

ये भी पढ़ें -पदाधिकारियों के साथ बैठक में बोलीं मायावती- निकाय चुनाव को मैनेज और मैन्यूपुलेट करने का प्रयास किया गया