मुरादाबाद : स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
मुरादाबाद। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य कई मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स पैरामेडिकल कर्मचारियों आदि ने विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने हाथों में पोस्टर बैनर धरना दिया। प्रदेश सरकार का कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ़ ध्यान आकर्षित करने के लिए किया आंदोलन को और तेज करने का आह्वान पदाधिकारियों ने किया।
अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं किया तो प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारी संगठन सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे और आवश्यक सेवाओं को ठप कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान हेमंत चौधरी सहित स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पति ने फोन पर दिया तलाक, ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
