जयराम ठाकुर ने सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास की परवाह की: कांग्रेस 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शिमला। कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अपने कार्यकाल में बस अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने और राज्य के बाकी हिस्सों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कृषि मंत्री चंद्र कुमार और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ठाकुर ने मंडी जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र सिराज की ही फिक्र की तथा अब विपक्ष के नेता के रूप में भी वह वही कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिक्षकों के करीब 5300 पदों को भरने को मंजूरी दी जबकि पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इस मुद्दे की अनदेखी की जिससे राज्य में कर्मियों की कमी हो गई। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य के लोगों से वादा किया था कि ‘ऋण संस्कृति’’ खत्म कर दी जाएगी। दोनों कांग्रेस नेताओं --कुमार और नेगी ने कहा, ‘‘ लेकिन उसके विपरीत, सत्ता में आने के बाद वे ऋण लेने लगे और कर्ज देनदारी बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो गयी।’’ 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः डीके शिवकुमार ने की युवा कांग्रेस के योगदान की सराहना 

संबंधित समाचार