इग्नू में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून, इस ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं आवदेन

इग्नू में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून, इस ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं आवदेन

चंडीगढ़। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2023 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट इग्नूडाटएसीडाट इन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा के लिए 12वीं पास तथा पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- जल्लीकट्टू पर शीर्ष अदालत के फैसले से गोवा के खेल ‘धिरिओ’ के वैध होने की आस जगी: आप विधायक

 

 

 

ताजा समाचार

CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत 
लखनऊ: DRDO का बनाया हेलीकॉप्टर लापता, अधिकारी बोले जानकारी नहीं
बिहार: जीजा-साली ने पुलिस हिरासत में किया सुसाइड, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन और पथराव...मचा बवाल
बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट