लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने 14 वर्षीय किशोरी का घर से किया अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
DEMO IMAGE
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव चहमलपुर निवासी कार सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर 14 वर्षीय पुत्री को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना खीरी के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गांव चहमलपुर निवासी गुड्डू, श्रीकेशन शिव पूजन, गांव झंडी निवासी गंगाजली और थाना शारदा नगर के गांव गौढ़ी निवासी सरोजनी देवी उसकी जाति बिरादरी की हैं और दूर के रिश्तेदार भी हैं। आरोप है कि सभी 14 वर्षीय बेटी की शादी गुड्डू के साथ करने का दबाव बना रही थी।
उसने बेटी के नाबालिग होने के कारण शादी से इंकार कर दिया था। इससे आरोपी नाराज हो गए। पहली मई को वह घर पर नहीं था। इसी बीच सभी आरोपी कार से सवार होकर घर पर आ धमके और उसकी नाबालिग पुत्री को धमकाते हुए अगवा कर ले गए। पुत्री के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने विरोध किया, लेकिन तब तक आरोपी पुत्री को लेकर भाग निकले। वह आपसी तौर पर पुत्री को पाने का प्रयास करता रहा, लेकिन आरोपी पुत्री को वापस लौटाने पर तैयार नहीं हुए।
पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक खीरी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण व धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: एनआईए का मनी लांड्रिंग को लेकर जसनगर में सिख फार्मर के घर छापा, छह घंटे की पूछताछ
