बिजनौर: बाबा की संदिग्ध हालातों में मौत, कोठरी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला शव
DEMO IMAGE
बिजनौर/नांगल सोती, अमृत विचार। आम के बाग में बनी कोठी में रह रहे बाबा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बाबा की मृत्यु का पता उस समय चला जब कोठरी से बदबू आने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोठरी का दरवाजा तोड़कर बाबा के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार थाना नांगल क्षेत्र में गांव सरायआलम में कई वर्ष पूर्व बाबा विजय चेतन्य ब्रह्मचारी (41 )पुत्र गजराज पटेल निवासी बलीपुर थाना हाथीवाला कुण्डा जनपद प्रतापगढ आ गए थे । उनके लिए गांव के ओमप्रताप सिंह पुत्र मुख्तार सिंह ने अपने आम के बाग में एक कोठरी बनवा दी थी, जिसमें बाबा रहने लगे थे। गुरुवार की सुबह करीब 09.30 बजे ओमप्रताप जब अपने बाग में गए तो उन्हें वहां बदबू आई । जिस पर उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
स्थानीय पुलिस मय फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और देखा तो कोठरी का दरवाजा अंदर से बंद था । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोडा तो देखा कि बाबा का शव कोठरी में पड़ा था जो कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ओमप्रताप का कहना है कि बाबा पिछले कई दिनो से मानसिक तनाव में थे। कोठरी में दरवाजे के सिवाय आने-जाने का कोई मार्ग नही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर: वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
