बिजनौर: वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर गांव पैजनिया के पास हादसा, बरात में शामिल होकर एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे तीनों

हल्दौर (बिजनौर), अमृत विचार। बीती रात नूरपुर-बिजनौर हाइवे पर शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। 
       
थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर निवासी इब्राहिम के पुत्र तालिब की बरात थाना धामपुर के गांव अथाई शेख निवासी आमिर के यहां आई थी। देर रात करीब 12:30 बजे गांव उमरी पीर निवासी फरदीन (24) पुत्र रहीसुद्दीन, सलमान (26) पुत्र शमीम और आजमीन (28) पुत्र अनीस एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे।

 जैसे ही वह नूरपुर-बिजनौर हाइवे पर गांव पैजनियां पेट्रोल पम्प व अव्वल बेकरी के निकट पहुंचे तभी उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतकों के चचेरे भाई दानिश की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हल्दौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी, 160 बोरों में मिले नामचीन कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

संबंधित समाचार