बलिया: भाजपा सांसद का पश्चिम बंगाल की सीएम पर हमला, कहा- जनता लगा देगी ममता के अधिकारों पर प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध हटाये जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाहतीं हैं, तो जनता उनके अधिकारों पर प्रतिबंध लगा देगी।

भाजपा सांसद मस्त ने टाऊन हॉल में पत्रकाराें से बातचीत में कहा “ अभिव्यक्ति की आजादी भारत में स्थापित है और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में भारत से अलग तो हैं नहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं तो जनता उनके अधिकारों पर प्रतिबंध लगा देगी ‌।” सांसद मस्त ने आगे कहा “ ममता बनर्जी मेरे साथ संसद में रहीं हैं मैं उनके स्वभाव को जानता हूं, प्रभु ही उनके स्वभाव को बदल सकते हैं।”

यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: दो साल से जमे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का तबादला, मोनिका रानी बनीं बहराइच की नई डीएम 

संबंधित समाचार