मेरठ: आवास विकास के अ​धिकारी पर मारपीट का आरोप, विधायक के साथ पीड़ित ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

मेरठ: आवास विकास के अ​धिकारी पर मारपीट का आरोप, विधायक के साथ पीड़ित ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

मेरठ, अमृत विचार। जागृति विहार के एफ 57 में रहने वाले एक व्य​क्ति ने आवास विकास के अ​धिकारी पर अपने सा​थियों के साथ मिलकर मारपीट करने व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। जानकारी मिलने पर सरधना विधायक पीड़ित व लोगों के साथ आवास विकास कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। 

पीड़ित​ विक्रांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर आवास विकास के अ​धिकारी सुरेशपाल सिंह विभागीय कर्मचारी व कुछ बाहरी लोगों के साथ जागृति विहार में पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल छिन लिया। आरोपी उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित ने मामले की जानकारी कॉलोनी के लोगों व सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान को दी। 

जानकारी मिलने पर अतुल प्रधान पीड़ित व लोगों को साथ लेकर आवास विकास कार्यालय पहुंचे और अ​धिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस दौरान अ​धिकारियों व विधायक के बीच तीखी नोक झोंक हुई। जिस, पर कार्यालय पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विधायक पीड़ित को अपने साथ लेकर नौचंदी थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार में अ​धिकारी गुंडागर्दी कर आम जनता को परेशान करने में लगे है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: बंद मकानों में चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, सामान भी बरामद

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी