Devara First Look OUT : एनटीआर जूनियर की फिल्म 'देवरा' का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय स्टार एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म देवरा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। एनटीआर जूनियर ने अपनी आने वाली फिल्म के लिये ‘देवरा’ टाइटल की घोषणा की है जिसे पहले एनटीआर30 टाइटल दिया गया था। यह एक्शन ड्रामा कोर्तला शिव द्वारा निर्देशित है। लुक में एनटीआर जूनियर एक अल्फ़ा मैन की तरह दिख रहे है जो इस एक्शन मिशन पर है। 

‘देवरा’ का निर्माण युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है और नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 05 अप्रैल 2024 को पैन इंडिया रिलीज होने के लिए तैयार है।  इसके साथ ही अगर फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें तो उसमें एनटीआर बेहद ही शानदार लुक में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘देवरा’ जान्हवी कपूर की तेलुगु इंडस्ट्री में पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण मिकिलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा ने किया है।

ये भी पढ़ें :  Cannes 2023 : रेड लिपस्टिक, सिल्वर हुडी गाउन पहनकर ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर बिखेरी चमक, तस्वीरें देख दिल थाम लेंगे आप 

संबंधित समाचार