गाजीपुर : MPMLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी पर फैसला टला, मिली नई तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजीपुर, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी पर आज 20 मई को एमपी-एमएलए कोर्ट में करंडा थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में आने वाला फैसला टल गया है। इस मामले में गुजरी छह मई को मुख्तार की तरफ से बहस की गई थी। इसके बाद अदालत ने फैसले के लिए 20 मई की तिथि नियत की थी। आज कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 13 जून की तारीख दी है। 

गौरतलब है कि करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिल देव सिंह हत्याकांड के मामले में और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत करंडा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इन दोनों मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी दोषमुक्त हो चुके हैं। गैंगस्टर का मामला एमपी- एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पुलिस के लिए छलावा साबित हो रही शाइस्ता, डीजीपी मुख्यालय कर रहा मामले की मॉनिटरिंग 

संबंधित समाचार