संभल: शॉर्ट सर्किट से चूड़ी की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
जारई गेट पर बीती रात हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
चूड़ी की दुकान में आग लगने की जानकारी देता दुकानदार।
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। जारई गेट पर शुक्रवार की रात चूड़ी की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलने पर आसपास के लोग शटर तोड़ कर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में 50,000 रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मोहल्ला नोनवाला निवासी सईद अहमद की जारई गेट में चूड़ी की दुकान है। शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे सईद दुकान बंद करके घर चला गया। करीब साढ़े दस बजे शटर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी।
इस बीच लोगों ने शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पाकर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग से दुकान में रखा सामान नष्ट हो गया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में कोर्ट पहुंचे दो गवाह, अब इस होगी सुनवाई
