रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाइवे में फिर हुआ बड़ा हादसा, यात्रियों से सवार बस अनियंत्रित होकर गिरी रोड के किनारे 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुड़की, अमृत विचार। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रविवार को फिर एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। 40 यात्रियों से भरी बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में खुद रोड के किनारे जा गिरी। बस मुजफ्फरनगर डिपो की बताई जा रही है। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। चालक समेत तीन यात्री चोटिल हुए हैं, जिनको सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद अन्य यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रवाना कर दिया गया।  

 

संबंधित समाचार