Viral Video : सड़क पर चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी दुल्हन, 15 सेकंड की रील के बदले 15500 रुपये का कटा चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दुल्हन के ड्रेस में कभी स्कूटी तो कभी सफारी की सवारी

प्रयागराज, अमृत विचार। सोशल साइट पर रील्स बनाने का पागलपन लोगों पर सवार है। आये दिन इस चक्कर में होने वाले हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज का है जहां एक युवती को चलती सफारी गाडी के बोनट पर बैठकर रील बनाने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में 15500 का चालान काटा है। 

बता दें कि वर्णिका चौधरी नाम की इस लड़की ने एक वीडियो में दुल्हन की तरह सज कर चलती सफारी गाड़ी की बोनट पर बैठकर रील बनाई है। वहीं दूसरे वीडियो में बिना हेलमेट पहन कर स्कूटी चला कर ट्रैफिक नियम की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई हैं। लड़की को ट्रैफिक पुलिस का कोई भी खौफ नही रहा। वीडियो बना कर बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सफारी गाड़ी नंबर UP70 DL0888 और स्कूटी नंबर  UP 70 GK 7660 को ट्रेस किया। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने 15500 रूपये का चालान काट दिया है।

ये भी पढ़ें - Haj Yatra 2023 : हज यात्रियों को लेकर लखनऊ से रवाना हुई पहली फ्लाइट

संबंधित समाचार