अयोध्या : जलापूर्ति और बिजली संकट अभी और बढ़ेगा, बारिश में जलभराव होगी अग्निपरीक्षा
रामपथ के दायरे में रहने और आने-जाने वालों के लिए बनी रहेंगी दुश्वारियां
अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ निर्माण के पूरा होने तक लोगों को किसी भी तरह की राहत मिलने वाली नहीं है। प्रस्तावित रामपथ के 13 किलोमीटर के दायरे में रहने और आने-जाने वालों को अभी और दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि फौरी तौर पर जलापूर्ति और बिजली की किल्लत से राहत मिली है लेकिन यह भी अभी सिर्फ 15 दिनों तक ही रहेगी।
रामपथ का निर्माण करा रही एजेंसी अयोध्या तक खोदाई करने के बाद सहादतगंज से नयाघाट तक दूसरे चरण में रूट ब्लॉकिंग करने जा रही है। इसके तहत खोदाई वाले स्थलों पर रूट ब्लाक कर अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए सिल्ट निकालने का काम करेगी। एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिश्चंद्र साहू का कहना है कि दिसंबर तक हर हाल में निर्माण पूरा करना है और समय नहीं है। इसलिए सभी कार्य साथ - साथ किए जाएंगे। समय होता तो सेक्टर बांट कर कार्य किया जा सकता था। उनके अनुसार दिसम्बर तक दिक्कतें तो रहेंगी ही। बारिश में जलभराव के बाबत कहते हैं कि इससे बचाव का फिलहाल कोई रास्ता नहीं है।
वहीं अभी सहादतगंज से नयाघाट तक लाइन शिफ्टिंग का भी कार्य होना है। हालांकि अभी इसके लिए कोई तिथि प्रस्तावित नहीं है, लेकिन जून के अंतिम सप्ताह में इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। यदि लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू हुआ तो और दिक्कतें बढ़ेंगी। चौक उपकेन्द्र के अवर अभियंता नरेश जायसवाल बताते हैं कि सबसे ज्यादा सेनसेटिव जोन नियावां से अमानीगंज तक है। यहां इलाका सकरा होने के कारण लाइन शिफ्टिंग में काफी अड़चन आयेगी। सबसे ज्यादा दुश्वारी जलापूर्ति को लेकर होगी। अभी तो शनिवार से कुछ जगहों पर आपूर्ति बहाल हुई है, लेकिन कब तक सुचारू रहेगी कुछ नहीं पता है।
अब खोदाई के समय जलकल टीमें रहेंगी मौजूद
नगर निगम के जलकल विभाग के अनुसार दिसम्बर तक यही स्थिति रहेगी। निगम के जलकल के नगर क्षेत्र के सुपरवाइजर अवनीश कुमार का कहना है कि तमाम झंझावात के बाद भी बेहतर जलापूर्ति का प्रयास है। रविवार तक नियावां से लेकर साहबगंज तक लगभग सभी मोहल्लों में आपूर्ति दी जा रही है, लेकिन सहादतगंज प्रभावित हो गया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि निर्माण पूरा होने तक नियमित रूप से जलापूर्ति दिया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी से कहा गया है कि अब जहां खोदाई करें सूचित करें ताकि जलकल की टीम भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Viral Video : सड़क पर चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी दुल्हन, 15 सेकंड की रील के बदले 15500 रुपये का कटा चालान
