हरदोई : राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश ने 26 जोड़ों को फिर से एक साथ जिंदगी बिताने के लिए राजी किया
अमृत विचार, हरदोई । राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों के चलते 26 जोड़ों को एक साथ फिर से जिंदगी बिताने के लिए राजी किया गया। इन जोड़ों को जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने अपना आशीर्वाद दिया। पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहना कर फिर से साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया। इसके साथ ही फैमिली कोर्ट में कुल 55 मामले सुलह समझौता से निपटाए गए।
इनमें 17 मामले प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट जबकि अन्य मामले पर प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट आशारानी सिंह ने निपटाए। इनमें प्रमुख रूप से काउंसलर राहुल मिश्रा व अमित बाजपेई की भूमिका रही। यहां जस्टिस इसके अलावा जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह अपर जिला जज कुलदीप सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदय सिंह भदौरिया महामंत्री आदर्श कुमार पांडेय भी रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलयू में महाविद्यालयों के शिक्षकों ने डाला डेरा
