ओडिशाः एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर (मादक पदार्थ) जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार शाम भुवनेश्वर में यूनिट-8 पर छापा मारा, जिसमें 1.10 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई और ढेंकानाल के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ महानिरीक्षक जय नारायण पंकज ने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें - राजस्थानः जयपुर बने कल्चरल हेरिटेज वॉक का हिस्सा

संबंधित समाचार